औरैया // कोरोना संक्रमण की भेंट पूरा साल चढ़ गया हालात सुधरने के बाद अब भले ही स्कूल, कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी गई हो लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के माथे पर चिता की लकीरें बरकरार हैं हर कोई तैयारियों के अधूरी कहने की बात कह रहा है वहीं स्कूल व कॉलेज प्रशासन ऑनलाइन शिक्षा के सहारे बेहतर परिणाम भरने का दंभ भर रहा है रुरुखुर्द गाँव स्थित श्यामलाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्यामवीर यादव कहते है कि कोरोना संक्रमण से हर कोई प्रभावित हुआ है शासन के निर्देश पर ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों के कोर्स को पूरा करने का प्रयास किया गया है शिक्षक राजू शर्मा ने बताया कि उनके यहां नेटवर्क की समस्या है 30 फीसद कोर्स भी घटाया गया है। जिससे बच्चों पर से कुछ लोड कम किया जा सके गणित विषय के शिक्षक प्रमोद राजपूत ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने बाले सभी छात्रों को कोचिग की तर्ज पर क्लास दिया गया है बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम रहे इसके लिए सभी शिक्षकों ने खूब मेहनत की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know