उतरौला( बलरामपुर) कसौधन समाज की बैठक जिलेदारी के प्रांगण में रविवार को हुई, जिसमें संगठन का गठन करने के साथ पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न कराया गया। अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से सन्तोष कसौधन को निर्वाचित घोषित किया गया।
इसके अलावा महामंत्री भरत कसौधन, कोषाध्यक्ष सुरेश कसौधन (अध्यापक) को पद पर चुना गया। संबोधन में सुनील प्रकाश कसौधन ने कहा कि संगठन को गतिशील बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सम्मान एवं अधिकार के लिए इस समाज को एकजुट होना पड़ेगा।
सुरेन्द्र कृष्ण कसौधन ने कहा कि जहां तक संगठन की बात है तो समाज के लोगों की समस्याओं के निस्तारण की दिशा में यह सदैव संघर्षरत रहेगा,।बैठक का संचालन शिवकुमार कसौधन जी ने किया इस अवसर पर मंगल प्रसाद कसौधन अध्यापक ,रामगोपाल कसौधन, बृजेश कसौधन राजकुमार कसौधन,,लक्ष्मी रतन कसौधन एडवोकेट, शेषनाथ कसौधन ,अवधेश कसौधन, लक्ष्मी प्रसाद कसौधन,राजू कसौधन, विजय कुमार कसौधन, पवन कसौधन ,आशीष कसौधन,अनिल कुमार कसौधन, रमेश कुमार कसौधन, श्रवण कसौधन, राकेश कुमार कसौधन, जय मंगल कसौधन ,अरविंद कसौधन, रविंद्र कुमार कसौधन ,विजय प्रकाश कसौधन ,राजेश कुमार कसौधन, जगदीश प्रसाद कसौधन, संजय कसौधन ,रमाकांत कसौधन, संजू कसौधन, विकास कसौधन, अमरीश कसौधन ,दिवाकर कसौधन ,सिंकू कसौधन, रवि कसौधन, रितिक कसौधन ,आकाश कसौधन, देवेंद्र कसौधन, गोविंद कसौधन आदि लोग कसौधन समाज के लोग उपस्थित रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know