गोरखपुर || पत्नी को कब्जे में रखने और विदा न करने से परेशान पति ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी गोरखपुर को पत्रक देकर पत्नी को विदा कराने की गुहार लगाई तो जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पत्नी को पति से मिलवाकर थाने से उसकी विदाई करा दी।
तहसील दिवस पर उपस्थित डीएम को दिए पत्रक में आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोइलसा गांव निवासी हरिओम पुत्र संतराम सोनकर ने कहा है कि हम पति-पत्नी बालिग हैं तथा स्वेच्छा से 28 अगस्त 2019 को आजमगढ में हिन्दू रीती रिवाज से हमने शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद पत्नी मोना सोनकर पुत्री किशन सोनकर निवासी चिल्लूपार कस्बा बड़हलगंज को उसकी मां विदा कराकर मायके ले गयी तभी से वह उसके कब्जे में है। वह मेरी पत्नी की विदाई नहीं कर रही हैं।
डीएम के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार राय ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया जहाँ मोना सोनकर ने अपने पति के साथ जाने पर सहमति दी तो प्रभारी ने उनके स्वजनों के सामने दोनों को थाने से विदा करा दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने