श्रीलंकाई तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की अधिकारिक घोषणा कर दी है।'
प्रसाद ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'मैंने अपने खेल का लुत्फ उठाया है। मार्वन अटापट्टू ने मुझे एसएससी आमंत्रित किया था। मुझे दिवंगत माइकल डि जोएसा और महिंदा हालानगोडा जैसे लोगों से काफी सहयोग मिला
37 वर्षीय के प्रसाद ने अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्तूबर 2015 में खेला था। उन्होंने 25 टेस्ट, 24 वन-डे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 75 और 32 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 में एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know