NCR News:दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के बीच संसद में बजट सत्र जारी है। शुक्रवार को राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ‘किसानों का प्रदर्शन केवल एक राज्य तक सीमित है। नए कृषि कानूनों पर किसानों को भड़काया गया है। सरकार ये कानून किसानों के हित में लाई है और इससे उनकी आय बढ़ेगी।उधर, किसान शनिवार को देशभर में नेशनल और स्टेट हाईवे जाम करेंगे। लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, क्योंकि वहां गन्ना कटाई हो रही है और फसल मिलों में पहुंचाई जा रही है। केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए टिकैत ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में सरकार की किले बंदी है, इसलिए वहां भी चक्का जाम नहीं होगा।पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। गाजीपुर, टिकरी और सिंघू बॉर्डर पर कई लेयर में बैरिकेडिंग करने के साथ पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कोई कच्चे रास्ते से होते हुए दिल्ली में घुस सके, वहां भी जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस को खुफिया इनपुट मिला है उपद्रवी लोग माहौल खराब कर सकते हैं।पुलिस किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विदेशी दूतावास के आसपास भी जवान तैनात हैं। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के पीछे खालिस्तान का लिंक सामने आया है, जिसकी साजिश की स्क्रिप्ट पाकिस्तान से लिखी गई। स्पेशल सेल आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। हिंसा से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। हरियाणा पुलिस को भी एहतियात बरतने को कहा गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने