शिविर में दिव्यांगों को दिया गया उपकरण
विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग परिसर में बीडीओ सुमित सिंह के देखरेख में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण देने के उद्देश्य से शुक्रवार को शिविर लगाया गया।
उपकरण के लिए सैंतालीस लोगों ने आवेदन किया था। दिल्ली की संस्था ने पात्र दिव्यांगो को कैलीपर्स, जूता, कृत्रिम पैर आदि वितरित किया।
नंदौरी निवासी वैधनाथ, पूजा , ऐलरा निवासी माने व मोहम्मदपुर निवासी इमरान समेत उन्नीस लोगों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग दिए गये।
दिव्यांग कल्याण विभाग के शभम गुप्ता ने बताया कि बाकी बचे लोगों को व्हील चेयर, ट्राइ साइकिल, बैसाखी आदि दिया जाना है जिसके लिए बाद में उन्हे सूचना दी जाएगी।
इस दौरान लोकनाथ साहू,, अभिषेक कुमार, आशीष समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know