हिन्दी संवाद,समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा
अधिकारियों द्वारा चलाया गया अभियान।
पीलीभीत सूचना विभाग 08 फरवरी 2021/ जनपद पीलीभीत में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों की रोकथाम हेतु दिनांक 08.02.2021 को विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत माधौटाण्डा रोड, कल्यानपुर, पीलीभीत से सीताराम मिल्क हाॅकर से मिश्रित दूध का नमूना, माधौटांडा रोड़, देवीपुरा से प्रताप सिंह मिल्क हाॅकर से भैंस के दूध का नमूना तथा कचहरी रोड़, पीलीभीत स्थित चक्की एवं स्पेलर प्रो0 जरताब हुसैन से सरसों के तेल का नूमना जांच हेतु संग्रहीत किया गया। सभी नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को प्रेषित किये जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त राम होटल आसाम रोड़ पूरनपुर में भारतीय खाद्य संरक्षा मानक प्राधिकरण द्वारा नामित संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ ई0एच0एस0 स्टडीज, बरेली के ट्रेनिंग पार्टनर श्री अनिल कोहली ने 40 खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त तहसील बीसलपुर एवं नगर पालिका परिषद पीलीभीत में भी इसी माह में ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।
पीलीभीत से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know