NCR News:सियासी खींचतान के बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर को दो दिन के भीतर मंजूरी मिल सकती है। इस संबंध में सोमवार को आयोजित निगम की उच्च स्तरीय बैठक में प्रस्ताव को पारित करने का निर्णय लिया गया है। विपक्ष की ओर से भी इस प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने कहा कि हनुमान मंदिर को लेकर निगम के अधिकारियों के संग एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। इसमें मंदिर को वैधानिक मंजूरी देने के लिए चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि, मंदिर चांदनी चौक के सेंट्रल वर्ज पर है, ऐसे में यह मार्ग को प्रभावित नहीं कर रहा है। इसको देखते हुए इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिसे सदन की बैठक में सर्वसम्मति से पास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से भी इस प्रस्ताव पर कोई पेंच न फंसे इसके लिए पहले ही एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know