मथुरा ||छाता माघ मास के पावन पर्व पर बरसाना धाम में परम पूज्य गोस्वामी कृष्णानंद भट्ट जी के मुखरविन्द से भक्तों को श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का रसपान कराया जा रहा है इस मौके पर व्यासपीठ पर विराजमान सदगुरूदेव जी को गौरव अविरल शास्त्री जी के द्वारा अंगवस्त्र व पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया व्यास जी के श्री मुख से भागवत जी के महात्म्य की चर्चा की गई और बताया कि भागवत ही मनुष्य के समस्त पापों को नाश करने की छमता रखती है इसलिए इस को भगवान श्री कृष्ण का वांग्मय स्वरूप कहा गया है कलियुग में केवल सप्त दिवस में भागवत की कथा श्रवण करने से मुक्ति सम्भव है व्यक्ति को जीबन में भागवत का आश्रय जरूर लेना चाहिए इस मौके पर उपस्थित।अशोक कुमार पुजारी डब्बू जी महाराज केशवदास विनय किशोर आदि भक्तों ने महाराज जी स्वागत किया व व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री कृष्णानंद भट्ट जी के मुखरविन्द से भक्तों को श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का रसपान कराया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know