NCR News:मौसम में लगातार बदलाव जारी है। अब धीरे-धीरे गर्मी का एहसास बढ़ रहा है और सर्दी विदाई ले रही है। रविवार का दिन भी खुशनुमा रहा और लोगों ने पर्यटन स्थलों का रुख कर मौसम का आनंद लिया। सोमवार से सूर्यदेव तेवर कड़े करने जा रहे हैं। इससे दोपहर में तपिश तेज होने के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी। प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 10.1 व अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 29.3 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म दर्ज किया गया।पिछले कई घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 व न्यूनतम 53 फीसदी दर्ज किया गया। इस वजह से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुबह के समय कोहरे की चादर देखने को मिली। गत दिनों से हवा में नमी का अधिकतम स्तर होने की वजह से कोहरा का स्तर घने से लेकर मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार को भी कोहरा का स्तर मध्यम श्रेणी में बना रह सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know