NCR News:किसानों के आंदोलन को विश्वस्तर पर फैलाने के लिए बनाए गए गूगल टूल किट केस में आरोपी दिशा रवि ने आज दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने एक याचिका दायर करते हुए दिल्ली पुलिस को यह निर्देश देने की अपील की है कि वह जांच सामग्री मीडिया में लीक करे।दिशा के वकील अभिनव सेखरी ने कहा कि वह याचिका को उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद ही इस पर कोई टिप्पणी करेंगे। याचिका में मीडिया को उनके और तीसरे पक्ष के बीच व्हाट्सएप पर मौजूद किसी भी कथित निजी वार्तालाप की सामग्री या अन्य चीजें प्रकाशित करने से रोकने का भी अनुरोध किया गया है।सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- नहीं लीक की कोई जानकारीटूलकिट मामले में गिरफ्तार 22 वर्षीय पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि की याचिका पर जवाब देते हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि दिल्ली पुलिस ने उनकी एफआईआर के संबंध में कोई जानकारी मीडिया में लीक नहीं की है।कल होगी अलगी सुनवाई, एनबीएसए समेत मीडिया हाउस को भेजा नोटिस तुषार मेहता की दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी और कुछ मीडिया हाउस को नोटिस जारी करते हुए दिशा रवि की याचिका के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई कल करेगी।जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा किए गए किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वालेटूलकिट गूगल दस्तावेजकी जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु की कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया है, जबकि मुम्बई की वकील जैकब और पुणे के इंजीनियर शांतनु मुलुक को अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने