मथुरा || वृन्दावन ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में भगवान परशुराम जी के शिविर का आयोजन 16 फरवरी से 25 मार्च तक किया जा रहा है। जिसमे आज ब्राह्मण समाज के प्राशसनिक, राजनैतिक, सामाजिक, व्यावसायिक व समाज के अग्रणी समाजसेवियों का सम्मान ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल एवं अखिल भारत वर्षीय महासभा के शिविर में किया गया। कुंभ मेला वृन्दावन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि आचार्य दीनदयाल पांडे जी ने कहा कि ब्राह्मण सर्व समाज के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। धर्म का अलख जगाने एवं संस्कार को बढ़ाने में सर्वमान्य पूजा जाता हैं। ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज ने बताया कि ब्राह्मण समाज समाज की मुख्य धारा से जुड़ा हुआ है, समाज में ब्राह्मण का सम्मान सर्वोपरि है। आज ब्राह्मण समाज को अपना वर्तमान और मजबूत करना होगा, समाज से कुरुतियों को दूर कर चरित्र निर्माण पर विशेष जोर देते हुए वृद्ध एवं महिला का सम्मान करना होगा। अपना पथ स्वय खोजना होगा, कहा कि वर्तमान का श्रष्ट्रा ही भविश्य का दृष्ठा हो सकता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि आज ब्राह्मण अपने मूल रास्ते से भटक गया है हमें मिलकर के सभी को संस्कार के माध्यम से अपने ब्रह्मंत्व को बचाने के लिए आगे आना होगा इसी में सर्व समाज का हित ओर कल्याण हैं । नगर अध्यक्ष रामविलास चतुर्वेदी ने बताया कि हमें मिलकर मानव हित, परोपकार, त्याग , तपस्या एवं विद्वता के माध्यम से समाज में अलख एवं अखंड ज्योति जलाकर पूरे विश्व को प्रकाशित करे। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव रूपकिशोर उपमन्यु, मंडल अध्यक्ष रमेश दत्त शर्मा, मंच संचालक आर्चाय अनिरुद्ध जी, नगर मंत्री ईश्वर चंद रावत, जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, मीडिया प्रभारी भारत शर्मा, सतीश उपमन्यु, जगदीश सुपनिया, सांसद प्रतिनिधि जनार्दान शर्मा, रामदेव शास्त्री, विजय रिणवा , वीरपाल मिश्रा, स्वामी कृष्णानंद महाराज जी, बालयोगी महाराज, योगेश मिश्रा,  गिरीश भारती, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने