अंबेडकरनगर। गोवंशों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले के जलालपुर व भीटी तहसील क्षेत्र में एक-एक वृहद गो संरक्षण केंद्र बनाया जाएगा। दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इन वृहद गो संरक्षण केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को सौंप दी गई है। निर्माण में आर्थिक बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ 20 लाख रुपये कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दिए गए हैं। ऐसे में शीघ्र ही दो गो संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।छुट्टा गोवंशीय पशुओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर जिले में न सिर्फ स्थायी, बल्कि अस्थायी पशु आश्रय केंद्र की स्थापना लगातार की जा रही है। इसके अलावा ऐसे केंद्र की भी स्थापना की जा रही है, जिसमें अधिक संख्या में पशुओं को रखा जा सके और उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। ऐसे ही दो वृहद गो संरक्षण केंद्र अकबरपुर विकास खंड अंतर्गत टीकमपारा तथा रामनगर विकास खंड के अखलाकपुर में स्थापित किए जा चुके हैं। इसका लाभ भी संबंधित क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। कारण यह कि इन दोनों केंद्रों पर बड़ी संख्या में गोवंशीय पशुओं को रखा गया है, जिससे संबंधित क्षेत्र के किसानों को राहत मिली है।इन केंद्रों के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए शासन ने अब जिले में दो नए वृहद गो संरक्षण केंद्र की स्थापना किए जाने को हरी झंडी प्रदान कर दी है। पशुपालन विभाग के अखिलेश सिंह ने बताया कि जलालपुर व भीटी में वृहद गो संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रत्येक केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। निर्माण में किसी भी प्रकार की आर्थिक मुश्किल न हो, इसके लिए कार्यदायी संस्था को प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ 20 लाख रुपये उपलब्ध करा दिए गए हैं। शीघ्र ही संरक्षण केंद्र का निर्माण शुरू हो जाएगा।जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
शासन ने जिले के जलालपुर व भीटी तहसील में दो वृहद गो संरक्षण केंद्र के निर्माण को हरी झंडी प्रदान की है। दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण को सौंपी गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने