अंबेडकर नगर 17 फरवरी 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक आहूत की गई। सहायक अभियंता नोडल विभाग (लघु सिंचाई) द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 241 नई परियोजनाओं हेतु ग्रामों को चयन किया जाना है। उन्होंने अवगत कराया कि नए परियोजनाओं में से प्राथमिकता के आधार पर जनपद के कुल 7 ग्रामों में परियोजनाओं को स्थापित करना अनिवार्य है। शेष 234 ग्रामों का चयन विकासखंड वार अनुसूचित जाति/ जनजाति बाहुल्य ग्रामों के वरीयता क्रम में किया जाना उचित होगा।इस प्रकार से जनपद के कुल 9 विकास खंडों में प्राथमिकता के ग्रामों के अतिरिक्त प्रत्येक विकासखंड में 26 परियोजनाएं संचालित होगी ।अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में संचालित 19 परियोजनाएं में संबंधित ग्राम पंचायत के समस्त राजस्व गांवों को अच्छादित किया गया है। सदस्य सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में हर घर जल कार्यक्रम के तहत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जला पूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के स्तर से कुल 241 ग्राम में नई परीयोजनाओं का कार्य कराया जाना है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को करने में कोई लापरवाही ना बरतें। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने