अम्बेडकरनगर।प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। उक्त बैठक में विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पे चर्चा उपरांत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत कुल 140 आवेदकों ने विभिन्न योजनाओं में आवेदन किया है, जिसमें से 87 आवेदक पात्र पाये गए हैं। जिसमें निजी भूमि पर तालाब निर्माण के 15, मोटर साईकिल विथ आइस बाॅक्स द्वारा सचल मत्स्य बिक्री के 24, इंसुलेटेड रेफ्रिजरेटेड वैन के 1, थ्री व्हीलर विथ आइस बाक्स के 1, बायोफ्लाॅक निर्माण संवर्धन प्रथम वर्ष निवेश सहित योजना के 1, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र के 2, वृहद री-सर्कुलेटरी सिस्टम के 14, लघु री-सर्कुलेटरी सिस्टम के 1, मध्याकार री-सर्कुलेटरी सिस्टम के 15, मध्याकार मत्स्य आहार मिल 8 टन प्रतिदिन क्षमता के 2, लघु मत्स्य आहार मिल 2 टन क्षमता के 2, प्रथम वर्ष निवेश मेजर कार्प के 9, इस प्रकार कुल 87 पात्रों का चयन किया गया है। जिसमें कुल 1530.44 लाख रूपये परियोजना लागत के सापेक्ष 723.9688 लाख रूपये की अनुदान राशि विभाग द्वारा जारी की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से मत्स्य निरीक्षक रमाकांत पाण्डेय, मत्स्य विकास अधिकारी खुर्शीद आलम, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार ंिसंह, जिला कृषि अधिकारी, सहायक अभियंता लघु ंिसचाई, अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग, जिला प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र पांती, मो0 अशरफ, विकाष निषाद, प्रभात निषाद, राम उजागिर, विनोद कुमार गौड़, अली हसन, ऋषि कुमार, रितेश कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know