NCR News: संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के फरीदाबाद पलवल में 5500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने कमान संभाल ली है। साथ ही रेलवे फाटक, स्टेसनों और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस का साफ कहना है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टियर गैस, वॉटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल, फायर ब्रिगेड, क्रेन और एंबुलेंस तैनात किए गए हैं। उधर किसान संगठन पलवल में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं।बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रेल रोको के लिए आहान किया है। डीसीपी मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि फरीदाबाद शहर में आने वाले रेल फाटकों और रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात किया गया है। रेलवे फाटक गांव प्याला, जाजरू, मुजेसर, मेवला महाराजपुर, गांव लक्कड़पुर और सराय इसके अलावा बल्लभगढ़, न्यूटाउन, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन और नीलम रेलवे फ्लाईओवर सहित 10 जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सिविल पुलिस के अलावा जीआरपी और आरपीएफ के ससस्त्र जवान भी तैनात किए गए हैं। सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, सीआईए यूनिट अपने अपने इलाके में नजर बनाए हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know