अंबेडकरनगर जिले मे विगत 1 फरवरी से न्यूरी में चल रहे। प्रदेश स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बांसगांव इलेवन(आजमगढ़) एवं एन. एल. सी. न्यौरी के बीच खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा।आपको बता दे कि
प्राप्त विवरण के अनुसार न्यू लाइट क्रिकेट क्लब न्यौरी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज बहुत ही रोमांचक रहा इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि विधायक अतरौलिया डॉक्टर संग्राम यादव रहे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अंबेडकरनगर एवं सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव रहे। आज का फाइनल मैच बांसगांव इलेवन आजमगढ़ एवं यन. यल .सी. न्यौरी के बीच खेला गया फाइनल मैच 20 20 ओवर का खेला गया। न्यूरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बल्लेबाज नोमान खान के आतिशी अर्धशतक एवं मोहम्मद खुर्शीद महत्वपूर्ण 45 रनों की बदौलत न्यूरी ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 184 बनाए और बांसगांव को 185 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांसगांव की टीम बहुत ही जबरदस्त और जुझारू प्रदर्शन किया परंतु निरंतर विकेट गिरने के कारण 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और फाइनल में मात्र 25 रनों से हार गयी। फाइनल मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले नोमान खान 18 बाल पर 60 रन बनाए और चार ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट भी लिए इनके शानदार प्रदर्शन लिए फाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया और पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी शानदार गेंदबाजी करने वाले सूजन नेपाल को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। और मैन ऑफ द टूर्नामेंट सूजन नेपाल को रेंजर साइकिल पुरस्कार स्वरूप दिया गया।फाइनल विजेता टीम के कप्तान मोहम्मद सालिम फारूकी को टूर्नामेंट का विजेता बनने पर ₹30000 नगद एवं ट्रॉफी मुख्य समापन करता विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने दिया एवं उपविजेता को विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव ने ट्रॉफी एवं ₹20000 नगद प्रदान किया।
टूर्नामेंट के समापन करता एवं मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर संग्राम यादव एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद हीरालाल यादव ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना अति आवश्यक है खेल से शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है खेल से ही आपसी भाईचारा मजबूत होता है एवं गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रहती है दोनों नेता ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्यौरी में क्रिकेट स्टेडियम बनवाया जाएगा।
जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की निखर कर सामने आए और आगे चलकर अपने देश के लिए खेलें और अपने गांव और देश का नाम रोशन करें फाइनल मैच प्रारंभ होने से पहले सभी खिलाड़ी एवं उपस्थित दर्शकों ने सर्वप्रथम राष्ट्रगान पढ़ा उसके बाद फाइनल मैच खेला गया मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट के आयोजक सैय्यद आफताब आलम एवं महफूज फारूकी को विशाल टूर्नामेंट को सफलता के साथ कराने के लिए धन्यवाद एवं बधाई दिया। उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशाद फारूकी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलापुर अश्वनी यादव युवा नेता विकास यादव पूर्व प्रधान न्यूरी अबुल कासिम फारुकी अदनान फारुकी लुकमान फारूकी मोहम्मद फारुकी गजाली फारूकी मोहम्मद समीर मोहम्मद साकिब शाहिद मनिहार सहित अनेक क्रिकेट खिलाड़ी व हजारों दर्शक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know