सहकारी गन्ना विकास समिति कमलापुर में तैनात सचिव लालता प्रसाद यादव को समिति परिसर में विदाई दी गई कमलापुर समिति में सचिव का कार्यकाल सन 18/5/2018 से 28/2/ 2021 तक रहा गन्ना समिति के चेयरमैन प्रदीप सिंह चौहान ने कहा सेवानिवृत्त एक ऐसा अवसर है जहां पर व्यक्ति को बोलने के शब्दों में कमी पड़ जाती हैं। जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया ने बताया की सचिव लालता प्रसाद का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है 3 वर्षों के कार्यकाल में गन्ना किसानों को हर मदद संभव करने का पूरा प्रयास किया एवं किसानों की समस्याओं को समित स्तर पर ही निपटाने का काम किया है सचिव के विदाई समारोह में समिति परिवार की तरफ से माला पहनाकर एवम रामचरितमानस ,साल, छाता ,टॉर्च ,आदि सामान देकर विदाई की गई। विदाई समारोह मे एस सी डीआई दीपशिखा,गोरखराम ,प्रभात कुमार सिंह ,श्री नारायण मिश्रा, राजदेव कपिल एवं सचिव मुनेंद्र यादव महोली रूपेश राय हरगांव पीएन यादव सीतापुर सहित चेयरमैन प्रदीप सिंह चौहान व समिति के कर्मचारी शंभू शरण सिंह ,प्रदीप तिवारी,अंबुज मिश्रा ,अच्छेलाल ,मनोरमा दुबे, वसीम ,राजेश बाजपेई, इंद्रसेन, सुनील यादव सहित गन्ना परिषद के समस्त पर्यवेक्षक व क्षेत्रीय किसान कौशलेंद्र सिंह डेलिगेट वेद सिंह, कल्लू सिंह, संजय सिंह, वीर बहादुर सिंह ,राजपाल सिंह, सत्यपाल सिंह ,सोहनलाल ,सी पी मिश्रा वरिष्ठ गन्ना अधिकारी डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर सहित गन्ना समिति गन्ना परिषद एवं क्षेत्रीय किसान विदाई समारोह में सम्मिलित हुए
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know