++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव++
प्रेस नोट कोतवाली इनायतनगर जनपद अयोध्या दिनांक- 04.02.2021
*अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार के दिशा – निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ / शराब निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण, श्री कोमल प्रसाद मिश्र क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर महोदय के निर्देशन, श्री विजय सेन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में कल दिनांक 03.02.2021 को चौकी प्रभारी हैरिग्टनगंज मय फोर्स एवं आबकारी निरीक्षक मय फोर्स के कस्बा हैरिग्टनगंज में मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर कि एक व्यक्ति हैरिंग्टनगंज ब्लाक मोड़ सहतू तिवारी के बगल में रखी लकड़ी की गुमटी मे गांजा बेच रहा है, इस सूचना पर उपरोक्त फोर्स मौके पर पहुचकर एक बारगी दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम रामदेव तिवारी पुत्र स्व0 विजय बहादुर तिवारी निवासी  ग्राम महुलिया उरुवा वैश्य थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या बताया जिसके कब्जे से करीब 1.450 kg अवैध गांजा बरामद हुआ, आरोपी रामदेव तिवारी उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं फर्द बरामदगी अवैध गांजा के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 39/21 धारा 8/20 NDPS ACT दिनांक 03.02. अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रामदेव तिवारी उपरोक्त को वास्ते रिमान्ड माननीय न्यायालय सदर अयोध्या भेजा गया । 
 *गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-*
• रामदेव तिवारी पुत्र स्व0 विजय बहादुर तिवारी निवासी  ग्राम महुलिया उरुवा वैश्य थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या उम्र करीब 40 वर्ष ।
*बरामद माल*
• 1.450 kg अवैध गांजा बरामद ।
*पंजीकृत अभियोग-*
• मु0अ0सं0 39/21 धारा 8/20 NDPS ACT  ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
• उ0नि0 श्री राम अवतार राम मय हमराह का0 विजय सिंह थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या 
• आबकारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार, आ0नि0 सुश्री निधि सिंह, आ0 नि0 श्री संजय कुमार पाण्डेय मय हमराह आ0एच0सी0 सोखा राम, आ0 का0 राजितराम पाण्डेय, आ0 का0 ओम प्रकाश सिंह, आ0का0 सिद्धार्थ सोनवंशी, आ0का0 अखिलेश कुमार, आ0 का0 बेदप्रकाश नियुक्त स्थान आवकारी भवन नाका मुजफ्फरा जनपद अयोध्या

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने