गुणवत्ता विहीन कार्य देख अवर अभियंता का चढ़ा पारा

0 मामला रामपुरा-जगम्मनपुर संपर्क मार्ग का

रामपुरा  (जालौन)। अवर अभियंता नन्द किशोर का रामपुरा-जगम्मनपुर मार्ग पर मरम्मत पेंचों को देखकर पारा चढ़ गया हालांकि यदि कहा जाये तो प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रामपुरा जगम्मनपुरा मार्ग गहरे गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया था जिसको सड़क योजना के तहत मरम्मत पेंचों पर ठेकेदारों द्वारा कार्य को टेडंरो को उदघोषित किया गया ताकि यातायात परिवहन व चलने निकलने में जन समस्या खड़ी न हो लेकिन अवर अभियंता द्वारा सड़क में मरम्मत पेंचों की स्थिति कुछ और ही बयां की गयी। यूं कहा जाये तो गुणवत्ता के अनुरूप मानक विहीन कार्य किया गया यदि देख लिया जाये सड़क की मरम्मत इस प्रकार से की गयी है कि किसी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि अधिकांश कार्य गुणवत्ता विहीन इस कारण भी कहा जा सकता है कि कार्य ठेकेदारों द्वारा रात्रि में किया जा रहा है जिससे तापमान अधिक ठण्डा होने से सड़क की मरम्मत में नुकसानदायक साबित हो सकता है। गुणवत्ता विहीन होने का असल कारण खराब मैटेरियल भी हो सकता है।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने