बसंत कालीन गन्ना बुवाई अधिक से अधिक सेत्रफल में करके अपने गन्ने का उत्पादन वैज्ञानिक विधि से बढ़ाये किसान ..... जी ऍम पार्ले अनिल सखूजा
बहराइच।।पार्ले मिल दवारा अपने किसानो को जागरूक करने के लिए मिल प्रागण में गोष्ठियों का आयोजन लगातार किया जा इसी क्रम में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें महाप्रभंधक अनिल सखूजा दवारा किसानो को सम्बोधित किया और कहा की बसंत कालीन गन्ना बुवाई में किसान अच्छा उत्पादन लेने के लिए अच्छे बीज का चयन करे रेड रॉट प्रभावित खेतो से बीज बिलकुल न लेजिन खेतो में रेड रॉट लगा है उनमे फसल चक्र अपनाये इसके अलावा गन्ने की स्वीकरत प्रजाति जैसे ०२३८, ०११८ , ९४१८४ , ०८२७२ , १५०२३ एवं १४२०१ लगाए , अच्छे जमाव के लिए किसान भाई बीज का उपचार हेक्सास्टोप फफूदीनाशक दवा दवारा अवस्य करे इसके साथ साथ भूमि उपचार त्रिकोडर्मा दवारा खेत की तैयारी के समय पार्ले गोल्ड जैविक खाद में मिलकर प्रयोग करे जिससे आपकी फसल निरोग एवं सवस्थ रहे और प्रर्ति एकर उत्पादन बढ़ाया जा सके उन्होंने यह भी कहा की किसान लागत लागत कम करे बुवाई में केवल एक आँख जा टुकड़ा ही प्रयोग करेट्रेंच विधि दवारा ही गन्ना लगाए , खेती आज व्यापार बन चुका है इसलिए किसान भाई अपने खेतो पर डेली लगभग ८ से १० घंटे का समय जरूर दे जिसे उत्पादन बढ़ाया जा सके , पार्ले कंपनी लगभग ९० लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर सकती है यदि सभी किसान जागरूक हो जाये तो गन्ने का उत्पादन बढ़ सकता है जिससे आपके परिवार की आमदनी भी बढ़ेगी और देश प्रदेश का विकाश भी तेजी से होगा
पार्ले मिल दवारा गन्ना मूल्य भुगतान हमेशा समय से किया गया हैअधिक सेत्रफल में गन्ने की फसल लगाए और उत्पादन पर विशेष धयान दे
पेड़ी की पैदावर भी बहुत ही कम है यदि पेड़ी पर किसान भाई धयान दे तो पेड़ी गन्ने की पैदावार पौधा गन्ने के बराबर ली जा सकती है इस्सलिये किसान भाई पौधा फसल की तरह पेड़ी फसल पर विशेष धयान दे , पत्ती बिलकुल न जलाये ,पेड़ी में समय पर सिचाई करे , खाद एवं उर्वरक का प्रयोग , जुताई - गुड़ाई आवश्यक है इसमें बीज की बचत और खेत की तैयारी की बचत होती हैइसके अलावा किसानो को भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक खादों का प्रयोग भी अधिक से अधिक करने की सलाह दी गई , गन्ने की अच्छी खेती के लिए आधुनिक कृषि यन्त्र भी जरुरी है जैसे .. ट्रेंच ओपनर , ऍम बी पुलाव , सिंगल बड कटर एवं पेड़ी प्रबंधन डिवाइस जो पार्ले कंपनी दवारा किसानो को छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है मीटिंग में मिल के अन्य अधिकारी संजीव राठी , जगतार सिंह , वह्जुदीन अहमद , सूबेदार सिंह , रुचिन , रवि श्रीवास्त्व, आदर्श परमार अदि।
तहसील कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know