*मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना*


श्रावस्ती। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि के लिए प्रतिभाशाली गरीब विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। कोचिंग के इच्छुक छात्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग की सभी तैयारियां समय से प्रारंभ कर ली जाएं। क्योंकि इस योजना का मुख्यमंत्री की ओर से 16 फरवरी को शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन व संचालन के लिए शीघ्र कार्यालय की स्थापना की जाए।
यह बातें रविवार को जिलाधिकारी टीके शिबु ने अधिकारियों के नाम जारी पत्र में कहीं। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे मेधावी व लगनशील होते हुए भी इन परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते हैं। जिससे इनकी प्रतिभाओं को उचित अवसर प्राप्त नहीं हो पाता है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत समाज के सभी वर्गों के प्रतिभावान तथा उत्साही विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण व ऑनलाइन प्रशिक्षण तैयारी के लिए देवीपाटन मंडल मुख्यालय के गोंडा में तीन निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं।


श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने