प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समाधान दिवस तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन ।
उरई ,( जालौन )रामपुरा:- प्रधानमंत्री जी के द्वारा दी जा रही किसान संम्माननिधि कुछ किसानों को मिल रही थी किसी की आधार नंबर,खाता संख्या तथा खतौनी में गलती होने के कारण किसानो को सम्माननिधि नही मिल पा रही थी किसानों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में संसोधन हेतु तीन दिवसीय हर एक ब्लॉक पर कैम्प के आयोजन कराने का आदेश जारी किया था साशन के निर्देशानुसार सोमवार को रामपुरा ब्लॉक परिषर में बने बीज गोदाम में सोमवार को तीन दिवसीय किसान संम्माननिधि कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के गांव से आये हुए किसानों ने अपनी समस्या बताई जिसमे कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल व्यास के द्वारा 56 लोगो की समस्या का निवारण किया गया जिसमें 19 आधार संसोधन, 13 खाता संसोधन, 14 अपात्र के फार्म, 10 फार्म नाम संसोधन के लिए आये जिसमे बीज गीदम इंचार्ज गजेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल व्यास उपस्थित रहे। गोदाम इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि कैम्प तीन फरबरी तक चलेगा जिसमे किसान अपनी अपनी समस्या दर्ज करा कर समस्या का समाधान करा सकते है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know