औरैया // रात 10:45 बजे औरैया कन्नौज मार्ग पर मौरंग से भरा ट्रक बेला की ओर जा रहा था रोड किनारे जेसीबी काम कर रही थी जेसीबी के अचानक सड़क पर आने से बचने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे किनारे पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई नाली में पलट गया ट्रक की टक्कर से सैनिक नगर फीडर के दो पोल टूट गए इससे सैनिक नगर फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी दिबियापुर के ककराही बाजार व भगवतीगंज फीडर की भी बिजली बंद हो गई सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटे बाद ककराही बाजार व भगवतीगंज फीडरों की बिजली शुरू कराई गई। लेकिन पोल व तार टूटे होने के कारण सैनिक नगर फीडर से जुड़े दिबियापुर के एक क्षेत्र समेत 35 गांवों की बिजली नहीं आई मंगलवार सुबह पोलों को बदलकर तार ठीक किए गए। दोपहर लगभग एक बजे बिजली आपूर्ति शुरू हो पाई। बिजली कर्मियों के अनुसार ट्रक का चालक भी चुटहिल हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know