*सद्गुणों को विकसित करने की विधा है स्काउट - चतुर्वेदी*
कुक्षी- स्काउट विद्यार्थियों में सद्गुणों को विकसित कर एक आदर्श नागरिक बनाने की विधा है । मितव्ययिता व स्वालम्बन का गुण विकसित कर स्काउट-गाइड समाज को नयी दिशा देता है । उक्त विचार विकासखण्ड कमिश्नर स्काउट महेश चतुर्वेदी ने स्काउट के जनक लार्ड बेडेन पॉवेल के जन्मदिवस पर कन्याशाला में आयोजित विचार दिवस के कार्यक्रम में  व्यक्त किये । इस अवसर पर नरेन्द्र सिर्वी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में मिली सीख जीवन के किसी न किसी मोड़ पर काम आती है । मनोज साधु ने कहा कि  स्काउट विधा अभावों में रहकर प्रभाव साबित  करने के लिए बुद्धि - विवेक का सही इस्तेमाल करने की कला सिखाती है ।कन्या माध्यमिक विद्यालय के  प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल मधुप ने कहा कि जीवन में संघर्ष करके सफलता कैसे प्राप्त होती है इसकी शिक्षा स्काउट विधा के माध्यम से प्राप्त होती है । जमुनादेवी स्कूल के प्राचार्य भूपेन्द्र सेन ने कहा कि विद्यार्थी स्काउट गाइड के माध्यम से अनुशासन में रहना सीखता है जो समाज की एक महती आवश्यकता है । कार्यक्रम के सूत्रधार जिला मुख्यालय आयुक्त स्काउट भूपेन्द्र वर्मा ने लार्ड बेडेन पॉवेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए  स्काउट की महत्ता प्रतिपादित की । इस अवसर पर श्री विनय खामगांवकर , अनिल पाण्डेय व स्वतंत्र पत्रकार मोनेश कोठारी व कन्या विद्यालय की गाइड्स की छात्राएं उपस्थित थी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने