*चार मकान जलकर राख*


बहराइच। परसोहना डाड़ेपुरवा गांव में चार ग्रामीणों के मकान में शनिवार को आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। अग्निकांड में तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर तहसीलदार व लेखपाल ने मौका मुआयना किया है।
महसी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोहना के मजरा डाड़ेपुरवा गांव निवासी रामलोटन के मकान में शनिवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक लपटों ने पड़ोसी मावाशी लाल, भगौती प्रसाद और सुखराज के मकान को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते चारों मकान जलकर राख हो गए। अग्निकांड में चारों ग्रामीणों की 40 हजार रुपये नकदी भी जल गई। ग्रामीणों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड की सूचना पाकर तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा हलका लेखपाल के साथ पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने