गोंडा-जिलाधकारी मार्कंडेय शाही के आदेश पर आबकारी निरक्षक क्षेत्र 2 मनकापुर व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 तरबगंज, की सयुक्त टीम द्वारा कोतवाली मनकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेरीपोखर व अमवा में दविश दी गई,
दविश के दौरान पेरीपोखर गाँव के दक्षिण में रेलवे लाइन के दोनों ओर भारी मात्रा में लहन जमीन के नीचे छुपा कर रखी गयी थी, लगभग 800 किलोग्राम बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया और लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई ,आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया.
अमवा गांव के पूरब जंगल में भी जमीन के नीचे भारी मात्रा में लहन छुपा कर रखी गयी थी , लगभग 1400 किलोग्राम बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया, व लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व एक अभियोग पंजीकृत किया गया..
कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक क्ष्रेत्र-2 मनकापुर सत्येन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 तरबगंज अरूण कुमार सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही अकलू प्रसाद, सुरेश चंद्र भारती संजीत सिंह , आबकारी सिपाही महेश कुमार, श्यामानंद , शामिल रहे.
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know