चतुर्थ चरण का शिविर सीएचसी में आयोजित

 सी ओ..समेत सैकडा भर पुलिस कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

कालपी (जालौन)
कालपी स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चिकित्सको की मौजूदगी में कोविड _19 वैक्सीनेशन टीका का चतुर्थ चरण का शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह समेत सैकड़ा भर पुलिस विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन दी गयी।

गुरुवार को सुबह 9 बजे से आयोजित शिविर मे चिकित्साधिकारी डॉ उदय कुमार, डॉ सुंदर सिंह, डॉ गोपाल जी द्विवेदी की मौजूदगी मे शिविर शुरू हुआ। शिविर मे पुलिस विभाग के 125 कर्मचारियों के टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। प्रवेश द्वार मे कर्मचारियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग सेनेटाइजर करने की प्रक्रिया अपना कर ही शिविर मे एंट्री दी गयी। टीकाकरण करने के उपरांत आधा घंटे तक कर्मचारियों को चिकित्सीय टीम की कड़ी निगरानी मे रखा गया था।शिविर में कोतवाली के पुलिस इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्जों, उपनिरीक्षको, हेड कांस्टेबिलों, पुलिस जवानों, महिला सिपाहियों तथा सरकारी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराया गया। चिकित्सालय परिसर मे सुरक्षा एवं सफाई के पुख्ता प्रबंध कराये गये थे। राकेश कुमार बघेल, पुष्पेंद्र सिंह, सत्यवती पाल, शालिनी बाजपेई, वीना स्टाफ नर्स, रचना पाल, वन्दना विश्कर्मा, रचना द्विवेदी, माया वर्मा, ममता सिंह, सुशीला पाल समेत सी. एच. सी तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सीय कर्मचारी टीकाकरण कार्य मे जुटे रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने