मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 14 फरवरी। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 112 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 113 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 112 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 13 तथा होम आईसोलेशन में कुल 04 मरीज हैं। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 332548 कुल प्राप्त रिपोर्ट 331743 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4136 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 327607 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1695 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1709 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 805 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 150298 कुल प्राप्त रिपोर्ट 149493 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2113 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 147380 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 856 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 870 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 805 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7065 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7065 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 471 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6594 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 06 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 06 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 175185 कुल प्राप्त रिपोर्ट 175185 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1552 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 173633 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 833 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 833 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 39 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4136 कुल ठीक हुए केस 1562, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 76, होम आईसोलेशन ओवर 2480 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 18 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 03 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में शून्य, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर शून्य तथा तहसील सदर 01 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन शून्य हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know