मथुरा ||पुलिस द्वारा यमुना नदी से अवैध खनन करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माँट के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह भाटी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.12.2020 को खान निरीक्षक द्वारा थाना नौहझील पर पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 491/20 धारा 379/341 भादवि, 4/21 खान अधि0, 3/57 उ0प्र0 उपखनिज नियमावली व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवीरण अधिनियम में वांछित अभियुक्त सुभाष पुत्र सुखमल निवासी पालखेडा थाना नौहझील जनपद मथुरा को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मण्डियारी की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाबा भट्टे के पास समय 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुभाष उपरोक्त द्वारा दिनांक 20.12.2020 को ग्राम मण्डियारी के पास यमुना नदी से अवैध बालू खनन करते समय खान निरीक्षक के अपनी टीम के साथ आने की सूचना पर यमुना नदी की तरफ आने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर अपने ट्रैक्टर ट्राली को भगा कर ले जाने की घटना का इकबाल किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है ।  

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. सुभाष पुत्र सुखमल निवासी पालखेडा थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
अभियुक्त सुभाष उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 118/17 धारा 420/467/468/471/504/506/120बी भादवि थाना नौहझील मथुरा । 
2. मु0अ0सं0 609/18 धारा 147/383/447/504/506 भादवि थाना नौहझील मथुरा । 
3. मु0अ0सं0 491/20 धारा 379/341 भादवि, 4/21 खान अधि0, 3/57 उ0प्र0 उपखनिज नियमावली व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवीरण अधिनियम थाना नौहझील मथुरा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने