👉 कोंच उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने राजस्व कर्मियों की बैठक मे दिये दिशा निर्देश!!



कोंच जालौन /कोंच तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में सर्किल के कानूनगो व लेखपालों की बैठक लेते हुए एस.डी.एम. अशोक कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व, जीवन ज्योति विवाह योजना सहित विरासतन दाखिल कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।बैठक में एसडीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार कार्ड में अंकित किसान का नाम, पिता का नाम,पता सहित आधार नं से ऑनलाइन तमाम फॉर्म में भिन्नता होने के चलते संबंधित किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसको देखते हुए ऐसे सभी आधार कार्ड सही करायें और जीवन ज्योति योजना को लेकर उन्होंने कहा कि 18 बर्ष की आयु से लेकर 59 बर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किसान जो भूमिहीन है और किसी भी प्रकार से खेती के व्यवसाय से जुड़कर 2 लाख रुपये की बार्षिक आय अर्जित करते हों, का 2 लाख रुपये का साधारण बीमा व 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शीघ्र ही कराएं।वहीं एस.डी.एम. ने निर्देश दिये कि विरासतन कागजात दर्ज करने के कार्य में भी तेजी लायें!बैठक में सदर लेखपाल नरेन्द्र सिंह समेत सर्किल के सभी कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे!


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने