अम्बेडकर नगर ÷ सोलहवीं शताब्दी में हिन्दूओं के ऊपर मुगल शासकों द्वारा किए जाने वाले अत्याचार और अनाचर को समाप्त करने के लिए श्रद्धेय वीर छत्रपति शिवाजी महाराज ने पूरी दृढ़ता से युद्ध कर मुगलों के अत्याचार से हिंदुओं को मुक्ति दिलाई थी।हिन्दू हृदय सम्राट, पराक्रमी योद्धा,धर्म रक्षक,अन्याय के विरुद्ध वीर छत्रपति शिवाजी महाराज सदैव हिन्दू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए कृत संकल्पित होकर लड़ाई में तत्पर रहे।
       उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के उपरांत व्यक्त किया।
        भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि हिन्दू हृदय सम्राट पराक्रमी वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में 19 फरवरी 1680 को हुआ था।वीर शिवाजी महाराज के वीरता और पराक्रम की गाथा हमें अध्ययन काल में भी पुस्तकों के माध्यम से जानने का अवसर प्राप्त हुआ था।हम सभी के आदर्श वीर शिवा जी से हम सबको अन्याय के विरुद्ध लड़ाई के लिए शिक्षा लेनी चाहिए।उनके वीरता को हमारी पीढ़ी युगों युगों तक याद करती रहेगी।
        भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में हिन्दू हृदय सम्राट वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, जिला आईटी संयोजक मनीष मिश्र, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमलेश मौर्य, विदेश सम्पर्क विभाग प्रमुख संदीप श्रीवास्तव, कार्यालय व्यवस्थापक अतुल वर्मा,शिव कुमार वर्मा,बृजेश वर्मा,अशोक कन्नौजिया,मनीष वर्मा,विजय वर्मा,अमित प्रजापति,मुकेश तिवारी आदि शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने