प्रदेश भर में अधिवक्ताओं की हो रही हत्या, उत्पीड़न में पीड़ित परिवारों को मुआवजा,सरकारी नौकरी एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के संबंध में बार एसोसिएशन उतरौला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी नगेन्द्र नाथ यादव को सौंपा।
प्रदेश में अधिवक्ताओं की हत्या एवं भू माफियाओं के द्वारा किए गए उत्पीड़न में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई तथा पुलिस व अभियुक्तों के आपसी साजिश के तहत अभियुक्तों को संरक्षण दिया जा रहा है।
मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार सिंह तोमर, महोबा के मुकेश पाठक के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा एवं परिवार को सरकारी सेवा में नौकरी दिए जाने, अधिवक्ताओं के संरक्षण के लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम बनाए जाने एवं अधिवक्ताओं की हत्या में शामिल दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।
इस दौरान महामंत्री अखिलेश कुमार सिंह, मारकंडे मिश्रा, लकी खान, आशीष कसौधन, प्रवेश कुमार, मारुति नंदन, नीरज गुप्ता, अखिलेश यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know