प्रेस नोट* 

आज दिनांक  15-02-2021 को यातायात पुलिस द्वारा *बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, काली फिल्म, बिना परमिट* के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नवत कार्यवाही की गयी|

(1)-  *बिना हेलमेट* के कारण कुल 82 वाहनों के चालान| 
(2)-  *बिना सीट बेल्ट* के कारण कुल 34 वाहनों के चालान| 
(3)-  *तीन सवारी* के कुल 09 वाहनों के चालान| 
(4)-  *काली फिल्म* के  कुल 05 वाहनों के चालान| 
(5)-  *बिना परमिट* के कुल 02 वाहनों के चालान| 
(6)-   उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए *कुल 445 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 73500 रुपये शमन शुल्क* वसूल किया एवं  कोविड अधिनियम के अंतर्गत मास्क आदि न धारण करने के कारण कुल 04 व्यक्तियोँ के चालान किये गए जिनसे कुल 400 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई तथा बिना यूनिक नंबर/बिना परमिट (यू पी 37 आदि के) के संचालन के कारण कुल 01 वाहन को सीज किया।
   *पुलिस अधीक्षक यातायात*
              *गाजियाबाद।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने