++डॉ०ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+
सोहावल ,अयोध्या,
रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी के अंतर्गत काँटा बाजार चौराहे पर अपराह्न तीन बजे फैज़ाबाद से लखनऊ की ओर तेज गति से जा रही टेम्पो ट्रैवलर ने सवारी के इंतजार में खड़े एक दंपत्ति को टक्कर मार दी। जिससे पत्नी की मौक़े पर ही मौत हो गई तथा पति के पैर व कूल्हे की हड्डी टूट गई।
ज्ञातव्य हो कि स्थानीय असोगीपुर गाँव निवासी डब्लू तिवारी के माता की कल शाम हार्टअटैक से मृत्यु हो गयी थी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये उनके रिश्तेदार गोंडा ज़िले के चरौठा तरबगंज निवासी नकछेद पाण्डेय व उनकी पत्नी कंचन पाण्डेय आज सुबह आये थे। अंतिम संस्कार सम्पन्न होने के बाद तरबगंज वापस जाने के लिये ये दोनों पति पत्नी काँटा बाजार चौराहे पर सवारी के इंतजार में खड़े थे, तभी उक्त हादसा हो गया। घटना स्थल के पास देवरकोट निवासी गौतम पाण्डेय व चौकी इंचार्ज सत्तीचौरा डीएन राय अपने सिपाहियों के साथ मौजूद थे। इन लोगों ने दौड़ाकर टेम्पो ट्रैवलर को अपने कब्जे में लिया, तथा घायल पति पत्नी को जिला अस्पताल भिजवाया। हॉस्पिटल पहुँचते ही डॉक्टरों ने कंचन पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know