माधौगढ़ की लूट की घटना निकली फर्जी
जनपद के पुलिज़ अधीक्षक डॉ एस वीर सिंह व सी ओ वीरेन्द्र श्रीवास्तव के कुशल निर्देशो पर खरे उतरते दिखाई दे रहे है माधौगढ कोतवाल बीएल यादव
जनपद जालौन के माधौगढ कोतवाली क्षेत्र के भीमनगर मोड़ से लूट होने की फर्जी सूचना दी
मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी भीमनगर ने 112 नंबर पर फ़ोन करके फर्जी सूचना दी
जिसमे युवक ने बताया कि मेरे साथ अज्ञात लोगों ने लूट की है और मध्यप्रदेश की ओर भाग गये
जिस पर सक्रियता दिखाते हुए कोतवाल बीएल यादव ने मिनटों में ही फर्जी सूचना की खोली पोल
जब तेज़ तरार कोतवाल बीएल यादव ने सक्रियता से युवक के साथ पूछताछ की तो युवक ने बताया कि मैंने 112 पर फर्जी सूचना दी थी
मेरे साथ कोई लूट नही हुई है। औऱ मैंने कोतवाली में पहुच कर लिखित भी दे दी है।
जिसमे कोतवाल बीएल यादव के द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
जनपद जालौन का हर दिन सराहनीये कार्य देखने को मिलता है
फर्जी सूचना को मिनटों में ही कोतवाल बीएल यादव ने खोली पोल
आखिर क्या था पूरा मामला जिससे युवक ने पुलिस को दी थी फर्जी सूचना
जिस पर तत्परता ओर तेज़ तरार माधौगढ कोतवाल बीएल यादव के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया और फर्जी सूचना की खोल दी पोल
पूरा मामला जनपद जालौन के माधौगढ कोतवाली क्षेत्र का है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know