उतरौला (बलरामपुर)भरवलिया-नन्दौरी के बीच राप्ती नदी पर पीपे के पुल बनवाये जाने की मांग को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने मंण्डलायुक्त देवी पाटन मंडल गोंडा को एक पत्र भेजा है।
       दिए गए पत्र में कहा कि हसनगढ़,भरवलिया,नन्दौरी गांव के बाशिंदों का गांव से बाहर निकलने का एक मात्र जरिया नांव का ही है।शाम को मल्लाहों के घर चले जाने पर लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाती है।ये‌ परेशानी ‌लगभग पच्चीस हजार की आबादी को झेलनी पड़ती है। समस्या और बढ़ जाती है जब गांव का कोई परिवार बीमार अथवा प्रसव से पीड़ित महिलाओं को अस्पताल जाना होता है। आवागमन सुलभ न होने से जहां बच्चों को उच्च शिक्षा से महरूम होना पड़ता है वहीं विषम परिस्थितियों में ग्रामीणों को एंबुलेंस सेवा भी नहीं मिल पाती है। 
ऐसे में सुविधाओं से कटे इन बाशिंदों के आवागमन हेतु भरवलिया-नन्दौरी के सामने राप्ती नदी पर पीपे  पुल की व्यवस्था की जाये जिससे दर्जनों गांवों के बाशिंदों को इस जटिल समस्या से निजात मिल सके।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने