बसंतकालीन गन्ना बुवाई में कृषक भूमि शोधन एवं बीज उपचार अवश्य करें । महाप्रबंधक गन्ना
उतरौला(बलरामपुर)

बजाज चीनी मिल उतरौला द्वारा बसंतकालीन गन्ना बुवाई अभियान के अंतर्गत आज मिल गेट सहित विभिन्न गांवों में गोष्ठी कर नई तकनीकी द्वारा गन्ना बुवाई करने व बुवाई के समय सावधानियां बरतने की जानकारी दी गई। मिल गेट के यार्ड में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उप प्रबंधक गन्ना विजय कुमार पाण्डेय ने  समय से बुआई करने तथा बीज का सही खेत से चुनाव करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं आर एस मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना द्वारा क्रय केंद्र गोवर्धनपुर ए के ग्राम सिसहना में एक कृषक गोष्ठी को संबोधित करते हुए किसानों को बताया कि इस क्षेत्र हेतु माह फरवरी से मार्च तक गन्ना बुवाई करने का बहुत अच्छा समय रहता है क्योंकि जलभराव वाला क्षेत्र है और औसत वर्षा से अधिक क्षेत्र में बरसात होती है ऐसी स्थिति में कृषक भाई माह मार्च के अंत तक प्रत्येक दशा में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई कर लें ग्राम गुमड़ी में राकेश सिंह वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना द्वारा ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने एवं दो आंख के टुकड़े का ही गन्ना बीज प्रयोग करने का सलाह दिया गया तथा महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी द्वारा क्रय केंद्र दुभरा बी के ग्राम गैड़ासबुजुर्ग में शरदकालीन गन्ना के खेत का निरीक्षण क्षेत्रीय गन्ना विकास अधिकारी रामायन पाण्डेय के साथ किया गया जो कि जमाव एवं फसल की स्थिति बहुत ही अच्छी पाई गई उपस्थित कृषकों को महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी द्वारा इसी तरह बसंत कालीन गन्ना बुवाई में फोर टी फार्मूला अपनाएं जिससे समय ऊपरी हिस्से का गन्ना बीज ट्राइकोडरमा से भूमि शोधन हेक्सास्टाफ से बीज उपचार तथा ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने का सुझाव दिया गया है चीनी मिल उतरौला द्वारा बसंतकालीन गन्ना बुवाई का अभियान बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने