*रेलवे के दो कर्मियों में मारपीट, एक कर्मी सस्पेंड*


गोंडा। रेलवे रनिंग रूम में मंगलवार को खाने को लेकर दो कर्मचारियों में मारपीट हो गई। इसमें एक कर्मचारी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के बाद सीनियर डीएमई ने दूसरे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
मंगलवार को रेलवे लोको पायलट व गार्ड कर्मचारियों के विश्राम स्थान व रनिंग रूम में लोको पायलट अमरेश चंद्र यादव ने रनिंग रूम के जेनरेटर व कुक फकीर अहमद से खाना मांगा तो लोको पायलट ने खाने को लेकर संबंधित कुक से विवाद हो गया।


दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में परिवर्तित हो गया। इस मारपीट में कुक फकीर अहमद को चोट लग गई। जिसे उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे अस्पताल के डॉक्टर एस के मिश्रा ने बताया कि घायल फकीर अहमद की हालत ठीक है।
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन व परिचालन के सीनियर डीएमई फारिन्द्र पांडेय ने आरोपी लोको पायलट अमरेश चंद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की विभागीय जांच भी कराई जाएगी।

गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने