औरैया // सालों से दिसंबर और जनवरी में पुराना नुमाइश मैदान में शरदोत्सव प्रदर्शनी लगती आ रही है इस बार कोरोना संक्रमण के कारण अब तक इसका आयोजन नहीं हो सका फरवरी में संक्रमण कम होने और आसपास के जनपदों में प्रदर्शनी लगी तो विभिन्न संगठनों ने डीएम को ज्ञापन देकर प्रदर्शनी लगाने की माँग की नगर पालिका में भी चर्चा हुई लेकिन जिलाधिकारी की ओर से अनुमति न मिलने पर पालिका ने हाथ खींच लिए शनिवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, एसपी अपर्णा गौतम, एसडीएम सदर नुमाइश मैदान पहुंचे उन्होंने स्थितियों का जायजा लिया बताया कि प्रदर्शनी लगाने की परंपरा टूटने नहीं दी जाएगी एक सप्ताह बाद प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिले की सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए ट्रस्ट की स्थापना की गई है इसी ट्रस्ट की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा शहर के लोगों ने जिलाधिकारी के प्रदर्शनी लगाने के निर्णय का स्वागत किया। प्रदर्शनी लगने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा एसडीएम को बनाया गया मेला अधिकारी सदर एसडीएम रमेश चंद्र यादव को मेला अधिकारी बनाया गया है उन्होंने बताया कि औरैया जिला प्रदर्शनी और मेल ट्रस्ट की ओर से नुमाइश मैदान निकट तिलक डिग्री कॉलेज में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा प्रदर्शनी में दुकान लगाने के इच्छुक लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने