*दस करोड़ से ग्रामीण क्षेत्र में सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवाएं*


बहराइच। सेमरा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शिवपुर के खैरा धौकल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। इन दोनों निर्माण कार्यों पर लगभग दस करोड़ रुपये खर्च होंगे। मार्च माह में इसके लिए बजट अवमुक्त होने की उम्मीद अधिकारी जता रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
जिले की आबादी लगभग 44 लाख है। इस आबादी के इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज, महिला अस्पताल, 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 56 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। मगर दूरदराज के ग्रामीण लोगों को आज भी बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। इसको देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने विशेश्वरगंज के सेमरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शिवपुर विकासखंड के खैरा धौकल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने