अयोध्या....
 नगर में साधु और फकीर के भेष में महिलाओं  से लूट....
अयोध्या नगर  में पिछले एक सप्ताह से नगर के विभिन्न क्षेत्र  जैसे नाका , अमानीगंज,व रेतिया में बाहरी व्यक्ति फकीर के भेष में लोगों के घर जाकर उन्हें परेशानी बता कर उनकी समस्या को हल करने के लिए झाड-फूक या उनके घर के पीतल ,तांबे के बर्तन महिलाओं के आभूषण जैसे सोने की चैन, हाथ का कंगन, कान की बालिया आदि  सफाई करने के नाम पर उनके सभी आभूषण लेकर जैसे ही अपने बर्तन में रखते हैं वैसे ही सम्मोहन कर महिलाओ  से  रूपये व आभूषण लेकर फरार हो जातें हैं  | इसी प्रकार बाहरी कुछ व्यक्ति साधु के भेष में भिक्षा मांग कर आशीर्वाद देने के लिए हाथों से कुछ ऐसी चीज लेकर  माथे पर रखते हैं कि महिला उन साधु के कहे गये सभी बातों को मानने के लिए बाध्य हो जाती है जिसका फायदा उठाकर साधु उनके जेवर, आभूषण लेकर फरार हो गये हैं | 
नगर में इस तरह बढती वारदात से बचने के लिए  घरों के सभी महिला एंव पुरुष को किसी भी बाहरी व्यक्तियों के द्वारा जो कि अपरिचित  है  उनसे दूर रहने की आवश्यकता है और उनके द्वारा घर के समान व अपनी स्वयं की उपयोगी किये हुए वस्तुओं को न दे बल्कि इस प्रकार के फकीर व साधुओं के भेष में घरों पर आने वाले व्यक्ति आपसे आभूषण व बर्तनों की साफ - सफाई व  परेशानी बता कर उसका समाधान के लिए प्रेरित करे तो तत्काल पूलिस को सूचना दे ताकि ऐसे लुटेरे नगर में किसी घर की महिलाओं को लूट न सके|  हमे नगर में बढते हुए इस प्रकार की वारदात से सावधान रहने की आवश्यकता है |----+++अयोध्या ब्यूरो चीफ,डा०ए०के०श्रीवास्तव,+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने