*गाजियाबाद*
*फ़ूड रेस्टोरेंट का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया उद्घाटन, कहा व्यापार के अनुकूल है लोनी का माहौल, रविवार को लोनिवासियों को देंगे 3 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात*
शनिवार को लोनी विधायक विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी इंटर कॉलेज के पास द फूड ट्रैन नामक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि *2017 से पहले क्षेत्र में व्यापार, नए उद्योगों के सृजन और फूड चैन आदि के लिए सुरक्षित माहौल नहीं था जिसके कारण लोग यहां से पलायन कर रहे थे लेकिन माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था मजबूत हुई है।

 लोगों को व्यापार के अनुकूल माहौल मिल रहा है क्षेत्र में लोग व्यापार सृजन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आ रहे है जिससे क्षेत्र में रोजगार का भी भारी मात्रा में सृजन हो रहा है। आज ट्रोनिका सिटी हो या क्षेत्र के अन्य ओद्योगिक क्षेत्र इन्होंने 2017 के बाद से क्षेत्र के लाखों युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है। किसी भी क्षेत्र में नए उद्योगों, फ़ूड चैन आदि का खुलना क्षेत्र के बदलते तस्वीर और वहां के मजबूत कानून व्यवस्था का पैमाना होता है।* साथ ही विधायक ने बताया कि *रविवार को क्षेत्र की जनता को लगभग 3 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य समर्पित किये जायेंगे। इसलिए भाजपा पदाधिकारीगण, देवतुल्य कार्यकर्ता , क्षेत्र की देवतुल्य जनता लोनी भोपुरा मार्ग, बाग राणप की पुलिया पर प्रातः 11 बजे सादर आमंत्रित है।* लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए हम संकल्पित है और इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है जो लोगों के सामने है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने