श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. एसकेएस पांडेय के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने बुधवार को रैली निकाली। रैली विद्यालय से चलकर तहसील परिसर पहुंची। वक्ताओं ने कहा कि सड़क पर तेज गति से गाड़ी ना चलाएं, सुरक्षित वाहन चलाए औरं सुरक्षित घर जाएं। कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।
सरकार की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में उप जिलाधिकारी जंग बहादुर यादव ने कहा कि सड़क पर तेज गति से वाहन चलाना दुर्घटना को दावत देना है। वाहन चलाते समय सर में हेलमेट जरूर पहने जिससे दुर्घटना ना हो। कहां की यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटना में कमी आएगी और लोग अपने दैनिक कार्य को करते हुए सुरक्षित घर को पहुंचेंगे। जनता आगे आकर सड़क पर नियम का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करे। निश्चित रूप से दुर्घटना में कमी आएगी। जीवन अमूल्य है, जीवन की कीमत नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि आप सब सड़क सुरक्षा जागरूकता को गांव में फैलाएं और बताएं की सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए ही चले। इस दौरान तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता केदारनाथ शुक्ला, जगत नारायण मिश्रा, अनिल शुक्ला, हरिनंद सिंह, चौधरी श्याम नारायण यादव, अनिल मौर्या, राकेश दुबे, प्रभात त्रिपाठी समेत राजकीय पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने