अंबेडकरनग जिले
तहसील आलापुर क्षेत्र के निटक थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम सभा सिरसिया जमुनीपुर में टूर्नामेंट के दौरान खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इससे भाईचारे को बढ़ावा मिलता है । उक्त बातें बहुजन समाजपार्टी के जिला पंचायत प्रतिनिधि व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राजेसुलतानपुर से
मनोज जायसवाल ने सिरसिया जमुनीपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल क्रिकेट के समापन कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार वितरण के दौरान कहा ।आपको बता दें कि हमीरपुर बनाम सिरसिया टीम में फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें सिरसिया की टीम 78 रन बनाकर के उपविजेता रही जबकि हमीरपुर की टीम120रन बनाकर विजेता घोषित हुई ।इस मौके पर बहुजनसमाज पार्टी के जिला पंचायत प्रतिनिधि व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राजेसुलतानपुर से
मनोज जयसवाल ने अपने हाथों से विजेता टीम को साइकिल एवं घड़ी देकर पुरस्कृत किया वहीं अन्य खिलाड़ियों को कप और प्लेट देकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया उपस्थित सभी दर्शकों ने मुख्य अतिथि का तालियों से अभिवादन किया।इस मौके पर जिला पंचायत प्रतिनिधि व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राजेसुलतानपुर से मनोज जायसवाल, लालचंद यादव जगदीश यादव, पंकज यादव अनिल यादव, अखिलेश यादव रत्नेश यादव, देवानंद यादव सर्वेश, राम विनय, इंद्रजीत, सचिन, अजीत, शुभम सहित खिलाड़ी मौजूद रहे। दर्शकों को दोनों टीमों द्वारा क्रिकेट में छक्के और चौक्के की बौछार बखूबी देखने को मिली जिसका दर्शकों से खूब सराहना की ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know