मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से साकार होगा निर्धन छात्रों का सपना
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा
16 फरवरी से होगी योजना की शुरूआत
बहराइच 14 फरवरी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि 16 फरवरी 2021 से प्रारम्भ हो रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मण्डल स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त में सरकार की तरफ से कोचिंग की व्यवस्था करायी जायेगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना हेतु 10 फरवरी 2021 से रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट अभ्युदय डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन जाकर योजना हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी), अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) समेत कई अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एन.टी.ए.) द्वारा आयोजित जेईई और नीट, एनडीए, सीडीएस, अर्धसैनिक, केन्द्रीय पुलिस बल, बैकिंग, एसएससी, बीएड, टीईटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी। इस योजना के तहत संघ के लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की मुख्य परीक्षाएं (यूपीएससी मेन्स परीक्षा) व साक्षात्कार (यूपीएससी इन्टरव्यू) की भी तैयारी करायी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know