NCR News:किसान आंदोलन की चर्चा अब भारतीय क्रिकेट टीम की मीटिंग में भी होने लगी है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें विराट ने बताया, 'देश में जब भी कोई मुद्दा चल रहा होता है तो हम उस पर बात करते हैं। किसान आंदोलन की चर्चा भी हुई। सभी खिलाड़ियों ने इस पर अपनी राय रखी और फिर अपने गेम प्लान पर बात करने लगे।'एक दिन पहले विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन का सपोर्ट करने के बाद विराट ने भी भारत की इंडिया टुगेदर मुहिम का समर्थन किया था। उन्होंने लिखा था कि मतभेद के इस समय में एकजुट रहने की जरूरत है। किसान देश का अहम हिस्सा हैं और उम्मीद है कि सभी पक्ष मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकालने में सफल होंगे।विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेटी के जन्म से पहले के वाकये के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘जब डॉक्टरों ने हमें बुलाया और जब हमें जाना था, उससे ठीक पहले मैं आखिरी टेस्ट में पार्टनरशिप कर रहे शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की बैटिंग अपने फोन पर देख रहा था। हम टीम से इसी तरह जुड़े रहते हैं। टीम के खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव इसी तरह का होता है। मुझे खुशी है कि टीम ने सीरीज में वापसी की। यह मायने नहीं रखता कि मैं टीम में था या नहीं था। मैं सभी मैच देख रहा था। मुझे टीम पर गर्व है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने