गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 22 फरवरी 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला, ब्लाक एवं ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बाल संरक्षण सेवाएं योजना के अंतर्गत जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। सभी ब्लॉकों में माह सितंबर 2020 एवं अक्टूबर 2020 में बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है तथा सभी ग्रामों में भी बाल संरक्षण समिति की बैठक की जा चुकी है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि प्रवर्तकता कार्यक्रम के तहत कुल 23 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें तथा मिशन शक्ति के माध्यम से बाल संरक्षण से संबंधित सभी मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार किया जाए।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग के सहयोग से बाल संरक्षण मुद्दों पर प्रचार प्रसार किया जाए।उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को चिन्हाकित किया जाए जो बेहद गरीब, असहाय, अनाथ तथा लावारिस हो। चिन्हांकन के उपरांत सरकार की योजनाओं से अच्छादित किया जाए जिससे उनकी शिक्षा-दीक्षा में कोई कमी न उत्पन्न होने पावे। उन्होंने कहा कि सरकार की निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार समन्वय स्थापित कर कार्य करें। जिले में संचालित बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय परिषद के कार्यों की समीक्षा भी की गई।उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि विधि का उल्लंघन किए जाने वाले बालको /किशोर अपचारियों के प्रकरणों हेतु किशोर न्याय बोर्ड संचालित है। किशोर न्याय बोर्ड में जनपद न्यायालय से सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रफुल्ल कुमार चौधरी को प्रधान मजिस्ट्रेट नामित एवं दो सदस्य कार्यरत हैं। वर्तमान में कुल 702 प्रकरण लंबित हैं। बैठक के दौरान प्रधान मजिस्ट्रेट जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर 15 दिन पर संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मौके पर प्रधान मजिस्ट्रेट सिविल जज जूनियर डिविजन प्रफुल्ल कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी शशांक सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know