वंदे मातरम के गगन भेदी नारों से गूंजित हुआ जनपद, याद किये गये अमर सेनानी
जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर रहे महोत्सव के मुख्य अतिथि
‘‘चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव’’ का हुआ भव्य शुभारम्भ
बहराइच 04 फरवरी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रान्ति ‘‘चैरी चैरा आन्दोलन‘‘ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘‘चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, न.पा.परि. बहराइच के पूर्व अध्यक्ष हाजी रेहान खाॅ, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पी.डी. डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, ई.ओ. नगर पालिका परिषद पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित व परिवारीजन, गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, एन.सी.सी. कैडेट्स तथा बड़ी संख्या आमजन मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि श्री राजभर ने स्वतन्त्रता संग्राम के ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों का प्रदेश सरकार की ओर से अभिनन्दन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन के लिए प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आगे आने वाली पीढ़ी को अमर सेनानियों के बलिदान की याद दिलाती रहेगी। श्री राजभर ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रान्ति ‘‘चैरी-चैरा आन्दोलन’’ के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं का आहवान किया कि अमर सेनानियों से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में सहभागी बने। मुख्य अतिथि ने यह भी बताया कि शीघ्र ही महाराजा सुहेल देव के नाम से तमाम विकास कार्यक्रमों का आगाज़ किया जायेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने ज्ञात अज्ञात सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों का आभार ज्ञापित किया। श्री कुमार ने कहा कि हम सभी स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर भारत के स्र्वांगीण विकास में सहभागी बनें।
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर प्रभात फेरी पहुॅचने पर प्रभात फेरी में सम्मिलित छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. कैडेट्स का स्वागत किया गया। तदोपरान्त कार्यक्रम स्थल पर बाल शिक्षा निकेतन की शिक्षिकाओं के नेतृत्व में वंदे मातरम् का गायन हुआ। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथि व अधिकारियों ने सेनानी प्रांगण में स्थापित त्रिमूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
बहराईच ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know