*एमडीएम संचालन से प्रधानों का हटेगा हस्ताक्षर*
बलरामपुर। एमडीएम योजना से प्रधानों का हस्ताक्षर हटाया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम श्रुति शर्मा ने इसके लिए आदेश जारी किया है। वहीं बीएसए, बैंक, पंचायती राज, आपूर्ति, बीईओ, हेडमास्टरों व सभी विद्यालयों की प्रबंध समितियों को आदेश की प्रतियां भेजी गई हैं। बीएसए डॉ. रामचंद्र ने हेडमास्टरों को प्रधानों के स्थान पर स्कूलों के प्रबंध कमेटी के सदस्यों का हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया है।
डीसी एमडीएम फिरोज अहमद ने बताया कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की तरफ से डीएम कार्यालय को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एमडीएम योजना से प्रधानों का हस्ताक्षर हटाने के लिए पत्र जारी किया गया है।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know